सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट✍️
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 पंकज सिंह चौहान मय आबकारी टीम व थाना नकुड़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नकुड़ क्षेत्र के ग्राम जुड्डी में दबिश दी गई। दबिश में अशोक कुमार पुत्र भुल्ला के घर से 38 पौवे रस भरा माल्टा ब्रांड फॉर सेल इन हरियाणा ओनली के बरामद हुए।बरामद अवैध मदिरा और नफर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 63 के तहत थाना नकुड़ में मुक़दमा पंजीकृत किया गया है।