जेपी पब्लिक स्कूल चांदपुर में टैलेंट हंट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मारी बाजी

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

जे०पी० पब्लिक स्कूल चांदपुर ने 16 मार्च 2025 को हुई टैलेंट हंट प्रतियोगिता का परीक्षाफल 22 मार्च 2025 को घोषित किया। परीक्षा में 90प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले शीर्ष दो उम्मीदवारों को पूर्ण वर्ष प्रबंधन ने पूरे वर्ष की ट्यूशन फीस छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है। जिसमें कक्षा प्रथम से दीक्षित ,कक्षा तीन से हर्ष अग्रवाल कक्षा चार से पुष्टि , विवान कक्षा पांच से आराध्या कक्षा छह से नमन कक्षा आठ से आयुष, रिमशा कक्षा दस से वानिया ने मेधावी बच्चों के रूप में बाजी मारी। इन मेधावी छात्रों ने अपने क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया। एवं संस्थान ने बाकी सभी मेधावी छात्रों को भी पुरस्कार के रूप में कुछ छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया। विद्यालय के चेयरमैन विकास गुप्ता( रॉकी) ने कहा कि हम निरंतर अपने शिक्षण संस्थान के द्वारा क्षेत्र के सभी बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए अग्रसर रहे हैं। हमारे विद्यालय से पढ़े हुए छात्र-छात्रा आईआईटी, आईपीएस ,जज बने है ,और उन्होंने अपने क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया। अतं में उन्होंने सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रबंधिका नीतू गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को किसी भी परीक्षा से डरना नहीं चाहिए एवं उन्हें समझना चाहिए कि हमें इस प्रकार की प्रतियोगिता में बैठने सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं। ऐसी परीक्षाओं के द्वारा विद्यार्थियों के कौशल का सर्वांगीर्ण विकास होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी विद्यालय में परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मेधावी बच्चों के अभिभावकों को बधाई दी, और कहा कि अभिभावकों ने अपना कीमती समय निकालकर अपने बच्चों को इस परीक्षा में प्रतिभाग कराया। उसके लिए मैं उन्हें भी धन्यवाद देता हूं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply