चांदपुर में भगत सिंह स्मारक पर बलिदान दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

चांदपुर, 23 मार्च दिन रविवार को प्रातः 9 बजकर 23 मिनट पर भगत सिंह स्मारक चांदपुर पर बलिदान दिवस का कार्यक्रम जोर शोर से मनाया गया। कार्य क्रम की अध्यक्षता जगत शर्मा ने तथा संचालन टेकचंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम मे उपस्तिथ सभी गणमान्य व्यक्तियों एव् पूर्व सैनिकों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उनकी वीर गाथाएं सुनाई और युवा पीडिया को उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया ताकि आने वाली नस्ल यह याद करे कि हमारे पुरखों ने अंग्रेजी सरकारों के खिलाफ घोर संघर्ष करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देकर हमको आजादी दिलाई तभी हम आज खुले आसमान के नीचे आजादी से जीवन जी सकें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मुनेश कुमार, विनेश त्यागी, सेन गौतम, सुभाष चंद्र वर्मा, नरेश कुमार, मुनेंद्र पाल सिंह, नागेंद्र सिंह, मोहित अग्रवाल, अरविंद लंबा, कश्मीर शर्मा, वीरेंद्र सिंह, आशु गोयल आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply