सिंह कोचिंग सेंटर चांदपुर में अध्ययन रत छात्र-छात्राओं ने नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास कर कोचिंग सेंटर का किया नाम रोशन

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा कीरिपोर्ट

नगर में संचालित सिंह कोचिंग सेंटर में अध्यनरत चार छात्र-छात्राओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर सिंह कोचिंग सेंटर का नाम रोशन किया है। सिंह कोचिंग सेंटर के संचालक प्रेमराज सिंह चौहान ने बताया कि उनके यहां से अध्यनरत दर्जनो छात्र छात्राएं जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश ले चुके हैं तथा देश के अंदर अन्य उच्च आसीन पदों पर विराजमान हैं। नगर में क्षेत्र के लोगों ने सिंह कोचिंग केंद्र की भूरी भूरी प्रशंसा की है। इस वर्ष भी 2024 -25 में सिंह कोचिंग केन्द्र से हिमांशु कुमार, ओजस्वी राठी, आन्या एवं अक्षित कुमार ने कक्षा 6 की नवोदय में परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिसमें चारों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु प्रेम राज सिंह तथा परिजनों को दिया है। विदित हो कि सिंह कोचिंग सेंटर चांदपुर में पिछले 25 वर्षों से कार्यरत है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply