मध्य प्रदेश प्रभारी, अनुराधा शर्मा की रिपोर्ट
इंदौर स्थित ऑपरेशन सिन्दूर मैं शौर्य और पराक्रम से वीरता की गाथा रचने वाले देश के सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भारत माता की तरफ आंख उठाने का दुश्मन ने प्रयास किया तो लोगों ने एकता के साथ विरोध किया, अब तक जितने भी युद्ध हुए हैं सिन्दूर ऑपरेशन मैं सबसे तेज गति से जीत मिली है। हमारी सेना ने प्रयोग करके देख लिया है अभी तो ट्रेलर है पिक्चर बाकी है हमारी सेना ने बगैर सीमा पार किए पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है, पाकिस्तान के हथियार दिवाली के फुस्स पटाखे की तरह फुटे। तिरंगा यात्रा के स्वागत में पार्षद नितिन शानू शर्मा ने कहा ऑपरेशन सिन्दूर मैं शौर्य और पराक्रम वीरता की गाथा रचने वाले देश के सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसका लोगों ने पग पग पर स्वागत किया मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भारत माता की तरफ आंख उठाने का प्रयास किया तो लोगों ने एकता के साथ विरोध किया अब तक जितने भी युद्ध हुए हैं सिन्दूर ऑपरेशन मैं सबसे तेज गति जीत मिली है। हमारी सेना ने प्रयोग करके देख लिया है अभी तो ट्रेलर है पिक्चर बाकी है हमारी सेना बिगर सीमा पार किए पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है। पाकिस्तान के हथियार दिवाली के फुस्सी फटाखे की तरह फुटे, वार्ड, 82, के नितिन द्वारा खजूर बाजार में लगाया गया मंच से सभी लोगों को स्वागत किया गया। पार्षद नितिन शानु शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव का दुपट्टा डालकर स्वागत किया गया वैसे पूरे यात्रा मार्ग में 150 से ज्यादा मंच लगे थे लेकिन सभी मंचों में सोनू शर्मा का मंच सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था ,आपके साथ विशेष रूप
से वार्ड 82 के नितिन शर्मा के साथ , बीना मानधन्य मंडल अध्यक्ष, अजय बड़जात्या वार्ड प्रभारी, संजय मोटवानी वार्ड अध्यक्ष, अनुराधा शर्मा पत्रकार, मातृशक्ति और वार्ड के सभी पदाधिकारी,वरिष्ठ नागरिक गौरवमय उपस्थिति रही। शानू शर्मा ने हमारे संवाददाता गणेश सोनी को जानकारी देते हुए बताया कि, पाकिस्तान के आतंकवादी व एयर बेस पर हमला कर भारतीय सेना ने शौर्य व पराक्रम दिखाया है, ऐसे वीर जवानों के सम्मान में जज्बा और जुनून के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई,विधान सभा 5 के वार्ड अध्यक्ष राजीव डाबी, ने कहा कि आज हमारे बच्चों से बड़े तक हिंदू, मुस्लिम सिक्ख, इस तिरंगा यात्रा में भारत हित में एकता परिचय दिया है। देश हमारी खान हमारा अभिमान है आप के साथ सहसंयोजक रवि बुंदेला, पूर्व मंडल महामंत्री दुर्गेश जलोदिया आदि मौजूद रहे।