चांदपुर पुलिस ने एरन मार्बल व्यापारी के शोरूम में हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्तों को पकड़ कर भेजा जेल

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

चांदपुर पुलिस द्वारा एरन मार्बल व्यापारी के शोरूम में हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्तों को अवैध शस्त्र कारतूस व लूटे गए माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। नगर के मोहल्ला कायस्थान में सौरभ अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल की मार्बल की दुकान पर 24 फरवरी की शाम 7 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा अवैध शस्त्रों से लैस होकर मारपीट व आतंकित करते हुए उन्हें बंधक बनाकर दुकान के गल्ले में रखे सवा लाख रुपए व कुछ सोने के जेवरात मोबाइल फोन आदि को लूट कर ले गए थे। तभी से पुलिस लूट की घटना को खोलने और चोरों को गिरफ्तार करने हेतु प्रयासरत थी। आज बुधवार को सीओ सिटी बिजनौर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मुखबिर की सूचना पर चांदपुर शुगर मिल के पास सब्जी मंडी तिराहे से पुलिस पार्टी ने दबिश देकर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि अरमान पुत्र शकील निवासी अमहेरा थाना हल्दौर जिला बिजनौर ने सौरभ अग्रवाल की दुकान पर लूट करने की योजना बनाई थी। उसके अन्य साथी आबिद पुत्र मोहम्मद अली निवासी लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद नाजिर पुत्र शौकीन निवासी रसूलपुर नगला थाना चांदपुर कासिम अंसारी पुत्र श्री उद्दीन निवासी बास्ता चांदपुर अब्बास पुत्र इकबाल निवासी रसूलपुर नगला थाना चांदपुर तथा अरमान पुत्र शकील निवासी अमहेडा थाना हल्दौर जनपद बिजनौर को तीन तमंचा 315 बोर दो तमंचे 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट के 35,200 रूपये एक अंगूठी सोने की तीनमोबाइल फोन और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई। पकड़े गए बदमाशों ने बताया उन्होंने थाना मंडावर मे भी हुई लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने पांचों अभियुक्तों को पकड़ कर उनका चालान कर दिया है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply