स्योहारा निवासी फहद अहमद ने आईआईटी परीक्षा में उच्च रैंक प्राप्त कर किया जनपद का नाम रोशन

0

स्योहारा से अमीन अहमद के साथ संजय शर्मा की रिपोर्ट

स्योहारा के लाल ने किया बिजनौर ज़िले का नाम रोशन
स्योहारा नगर के मौहल्ला हयात नगर के रहने वाले अनीस अहमद के 19 वर्षीय बेटे फहद ने आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा की परीक्षा में 2558वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने मॉ बाप, अपने शहर का बल्कि अपने ज़िले का नाम भी रोशन किया है। अपनी इस उपलब्धि पर फूले न समाते हुए फहद कहते है कि खुदा ने उनको उनकी मेहनत का फल दिया है और वह आज बहुत खुश है। फहद अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार और गुरूजनो को देते हुए कहते है कि इन सब के सहयोग से ही मुझे यह उपलब्धि हासिल हुई है। फहद पिछले एक साल से कानपुर में रहकर इस परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मालूम हो कि आईआईटी जेईई परीक्षा बहुत कठिन मानी जाती है। फहद के दादा रईस अहमद और और पिता ने कहा कि फहद शुरू से ही पढ़ने लिखने में बहुत तेज़ था और आज उसने यह परीक्षा पास करके हमारा सर फख्र से ऊंचा कर दिया है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply