चांदपुर से विनोद शर्मा की रिपोर्ट
हिंदू मुस्लिम एकता मंच के संरक्षक हनुमान प्रसाद मिश्रा तथा जिला अध्यक्ष एपी वसीम की संस्तुति पर मोहम्मद यूनुस विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ सैयद मकसूद अली पुत्र महबूब अली को विधानसभा महासचिव मनोनीत किया। वही नितिन अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय दिनेश चंद्र अग्रवाल को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। हिंदू मुस्लिम एकता महासभा के विधानसभा महासचिव डॉ सैयद मकसूद अली ने बाईपास रोड स्थित अपने पोली क्लीनिक पर हिंदू मुस्लिम एकता मंच महासभा की सदस्यता ग्रहण करते हुए विधानसभा महासचिव पद ग्रहण किया तथा उन्होंने हिंदू मुस्लिम एकता मंच महासभा के बारे में मौजूद लोगों को जानकारी देकर हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक मंच से जुड़ने का आवाहन किया। डॉ सैयद मकसूद अली ने बताया कि हमारा नगर और क्षेत्र गंगा जमुनी तहजीब मैं विश्वास रखता है। इस अवसर पर मोहम्मद शाबी, मुफ्ती मोहम्मद जावेद, समीर, इशाल, इकबाल, सचिन वर्मा, मोहित कुमार, विशाल अग्रवाल, गौरव कुमार फैज आदि मौजूद रहे। डॉ सैयद मकसूद अली ने हिंदू मुस्लिम एकता मंच महासभा की शपथ लेने के बाद मौके पर मौजूद लोगों को मिष्ठान वितरित किया।