अंतरराष्ट्रीय योगा गुरु डॉ बदरुल इस्लाम कैरानवी के मार्गदर्शन में दिल्ली के जामिया नगर थाने में शिविर का आयोजन किया गया

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

1975 से योग के प्रचार प्रसार के लिए समर्पित‌ और योग पर जान निछावर करने वाले, अंतरराष्ट्रीय योगा गुरु खानदानी हकीम डॉक्टर बदरुल इस्लाम कैरानवी की सलाहियतों को भारत सरकार की तरह दिल्ली पुलिस ने भी माना और आज दिनांक 21 फरवरी 2021 को उनकी देखरेख और मार्गदर्शन में योग से स्वास्थ्य‌ समृद्धि शिविर जामिया नगर नई दिल्ली के थाने में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर इस्लाम ने दिल्ली पुलिस को मानसिक थकान और रोजाना के कार्यकलापों के कु-प्रभाव से बचाने वाले, पूरे सुकून और खुश रह कर समाज की समस्याओं को सुलझाने और समाधान ढूंढने में लगा रहने वाला मन बनाए रखने, उसे केंद्रित तथा नियंत्रित रखने का सरल उपाय योग से समझाया। साथ ही योग अभ्यास से अपनी व्यक्तिगत दिमाग़ी उलझनों से बचने और उन्हें सुलझाने का ममता, करुणा और भाईचारे के भाव से भरा मन-मस्तिष्क रिलैक्स रखते हुए हालात को डील करने में सक्षम बनाने वाले योगाभ्यासों से मस्तिष्क की मालिश करने का जादुई-नफा देने वाला हुनर विशेष रूप से सिखाया। इस के अतिरिक्त पेट को फैलने से बचा कर, बीमारियों से निजात दिलाने की राह और तंदुरुस्ती को बनाए रखने की शानदार हिकमत-अमली बनाने वाली योगा-वरज़िशों से अवगत कराया।
पुलिस प्रतिभागियों और अधिकारियों ने डॉक्टर इस्लाम द्वारा व्यवहारिक रूप से सिखाई और बताई मस्तिष्क की मालिश की टेक्निक को लगन से सीखा, बहुत सराहना और प्रशंसा की।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply