कोटद्वार जल संस्थान अधिशासी अभियंता और भाजपा नेता के बीच कोतवाली कोटद्वार में हुई बहस

0

कोटद्वार से नितिन अग्रवाल की रिपोर्ट

कोटद्वार जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता और भाजपा नेता के बीच किसी बात को लेकर कोतवाली कोटद्वार में बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि अधिकारी और भाजपा नेता अपने मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के कार्यालय पहुंचे। हालांकि दोनों पक्षों की बात सुनते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। कोतवाली कोटद्वार में शहर के एक भाजपा नेता ने जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए भाजपा नेता के जलसंस्थान में तैनात भाई ने अधिशासी अभियंता के साथ अभद्रता की है। जिसका प्रमाण वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। मामले को बढ़ता देख दोनों पक्ष पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के कार्यालय में पहुंचे। जहां भी दोनों पक्षों में काफी देर तक तनातनी होती रही। भाजपा नेता ने जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता पर आरोप लगाये हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने बताया कि दोनों पक्षों में किस बात को लेकर विवाद हुआ है, उसकी निष्पक्षता से जांच की जायेगी। जांच में सत्यता पाये जाने के बाद दोषी पक्ष के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply