पौडी में सबदरखाल स्थित विदेशी मदिरा दुकान का उपजिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया

0

कोटद्वार से नितिन अग्रवाल की रिपोर्ट

पौड़ी जनपद तहसील पौड़ी में सबदरखाल स्थित विदेशी मदिरा दुकान का आज उपजिलाधिकारी पौड़ी एस एस राणा ने औचक निरीक्षण किया। दुकान में पाए गए खामियां पर जिला आबकारी अधिकारी को संबंधित विदेशी मदिरा का 66 के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाए गए खामियां की जानकारी देते हुए कहा कि दुकान पर प्रिंट मशीन उपलब्ध नहीं पाई गई। पूछने पर सेल्समैन द्वारा बताया गया कि मशीन खराब पड़ी हुई है, इसके अलावा दुकान पर मौजूद सेल्समैन की सूची भी उपलब्ध नहीं पाई गई जोकि गंभीर अनियमितता है। कहा कि विदेशी मदिरा दुकान विनोद नेगी लाइसेंसी के नाम पर इस वर्ष के लिए आवंटित है।
दुकान में पाई गई अनियमितता पर जिला आबकारी अधिकारी पौड़ी को तत्काल संबंधित के विरूद्ध में कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply