कोटद्वार पुलिस ने वसीम को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

कोटद्वार से नितिन अग्रवाल की रिपोर्ट

कोटद्वार निवासी लियाकत निवासी सत्येंद्र नगर नजीबाबाद रोड ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि वसीम पुत्र मुख्तार ने मेरे घर से मोबाईल व नगदी चोरी की है। जिसे मैंने अपने घर से भागते हुए देखा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल अभियोग का सफल निस्तारण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक संदीप शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा ठोस सुरागरसी करते हुये दिनांक 11 जोलाई21 को अभियोग में संलिप्त अभियुक्त वसीम को पीर बाबा गेट के पास, कोटद्वार,से चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का चोर है पूर्व में भी विभिन्न क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply