कोटद्वार में कांग्रेस मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से वैक्सीन केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग करती दिखी

0

कोटद्वार से नितिन अग्रवाल की रिपोर्ट

कोटद्वार –
कांग्रेस द्वारा प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से वेक्सीन केंद्रों पर वेक्सीन उपलब्ध कराने की माँग की है। पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमे बंद पड़े टीकाकरण केंद्रों में शीघ्र वेक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की गई। उन्होने कहा कि वेक्सीन उपलब्ध न होने के कारण कई टीकाकरण केन्द्र बन्द पड़े हैं तथा आम जनता वेक्सीन लगाने के लिए दर दर भटक रही है।उन्होनें कहा कि जिस प्रकार सरकार पर्याप्त वेक्सीन होने का दावा कर रही है। वेक्सीन केंद्रों की स्थिति ठीक उसके उलट है। सरकार के दावे और जमीनी हकीकत में जमीन आसमान का अंतर है। सरकार जनता को मूर्ख बनाना बंद करे। वेक्सीनेसन में सरकार फेल होती दिख रही है।ज्ञापन देने वालो मे पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा,प्रदेश कांग्रेस सचिव नवीन पयाल,कांग्रेस सेवादल महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा,जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भट्ट,विनोद रावत,बीरेन्द्र रावत,महेश नेगी,अतुल नेगी,श्रीधर वेदवाल,प्रताप सिंह टम्टा,दिनेश शर्मा,भारत रावत,महेश शाह बृजेन्द्र नेगी,रजनीश रावत,आशुतोष कण्डवाल,इरशाद सलमानी ,मुख्य रूप से शामिल थे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply