शामली स्टैंड चौकी प्रभारी जोगिंदर पाल सिंह खाकी का इकबाल कर रहे बुलंद, खाकी के इस मानवीय चेहरे की लोग भी जमकर कर रहे तारीफएस आई जोगिंदर पाल सिंह व समाजसेवी अनीस व शहजाद ने बिछड़ी हुई बेटी को मिलाया परिवार से*

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर एक तरफ पुलिस के बुरे बर्ताव को लेकर उसकी आलोचना होती रहती है लेकिन कुछ जगहों पर उसका मानवीय चेहरा भी देखने को मिलता रहता हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली स्टैंड चौकी प्रभारी जोगिंदर पाल सिंह के द्वारा एक मानवता भरे कारनामे को अंजाम देते हुए दिखा दिया कि दर्द किसी का भी हो वह दर्द हमारा है।शामली स्टैंड चौकी इंचार्ज जोगेंद्र पाल सिंह ने समाजसेवी अनीस अहमद व शहजाद की मदद से बिछड़ी हुई एक बेटी को उसके माता-पिता से मिलवाया तथा बच्ची के खाने पीने की भी व्यवस्था की।आज शामली स्टैंड चौकी प्रभारी जोगिंदर पाल सिंह ने एक बच्ची जिसकी उम्र करीब 10 या 11 साल थी उसे शामली स्टैंड रोड पर अकेले देखा और उसके पास पहुंचकर उससे अकेले होने का कारण पूछा तो बच्ची रोने लगी जिस पर जोगिंदर पाल सिंह चौकी पर बच्ची को लेकर आ गए और उसके बारे में जानकारी करने लगे लेकिन बच्ची कुछ नहीं बता पा रही थी बस उसको एक नंबर याद था उस नंबर के माध्यम से चौकी प्रभारी जोगिंदर पाल सिंह ने संपर्क कर उसके माता-पिता से बात कर पूरी घटना से अवगत कराया और उन्हें चौकी बुलाकर बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया। बिछड़ी हुई बच्ची का नाम शगुन पुत्री राममेहर निवासी हैबतपुर थाना चरथावल बताया जा रहा हैं। वहीं चौकी प्रभारी शामली स्टैंड जोगिंदर पाल सिंह व दोनो समाजसेवियों अनीस अहमद व शहजाद के इस मानवीय चेहरे की लोग भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply