बास्टा क्षेत्र में गन्ना कोल्हू संचालक भट्टी में कपड़ा, प्लास्टिक जलाकर पर्यावरण को कर रहे हैं दूषित

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

जनपद बिजनौर के बास्टा इलाके में कोल्हू संचालकों से पर्यावरण को खतरा हो रहा है। क्षेत्र में कोल्हू संचालक खुलेआम प्रदूषण विभाग को चुनौती देते हुए कोल्हू पर पॉलिथीन प्लास्टिक व अन्य चीजें जलाकर जहरीला धुआं चिमनी से निकाल रहे हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है। कोरोनावायरस क्रोन जैसी गंभीर बीमारी के इस दौर में बिजनौर प्रशासन भी मूकदर्शक बना देख रहा है। बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के बास्टा इलाके की जहां पर कोल्हू पर भारी मात्रा में प्लास्टिक व पॉलिथीन पड़ा हुआ है। जो जलाने के उद्देश्य से डाला गया है। कोल्हू संचालक बाहरी प्रदेश से आकर बिजनौर में प्रदूषण को दूषित कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैला हुआ है गांव निवासी पप्पू ने बताया कि हम लोग जानबूझकर ये जहर पी रहे हैं हमें तो शिकायत करने से भी डर लगता है। कोल्हू संचालक दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। इसी डर के कारण हम पुलिस से भी शिकायत नहीं कर पाते फिलहाल देखना होगा कि बिजनौर प्रशासन इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करता है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply