राशन डीलर के खिलाफ कार्डधारकों से दुर्व्यवहार कर व तमंचे से फ़ायरिंग करने के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद राशन डीलर की घटतौली व कार्ड धारकों से अभद्रता करने पर ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह को राशन डीलर के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा। तहसील क्षेत्र के ग्राम बुडगरी के प्रधान अनिल राठी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण तहसील परिसर पहुंचे राशन डीलर के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन कर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह को सौंपा आरोप है कि राशन डीलर देवेंद्र प्रत्येक यूनिट 5 किलो है राशन डीलर 4 किलो वितरण करता है राशन डीलर द्वारा प्रत्येक यूनिट पर दिया हुआ राशन किसी अन्य जगह तोला जाता है तो लगभग 2 किलो राशन कम पाया जाता है। राशन डीलर देवेंद्र का व्यवहार कार्ड धारकों से सही नहीं है कोई कार्डधारक कुछ कहता है तो राशन डीलर उसके साथ गाली गलौज करता है यही नहीं कोई इसका विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट पर उतारू हो जाता है राशन वितरण के दौरान शराब पिए रहता है कम राशन तलाशी के दौरान यदि कॉल कार्ड धारक अपना विरोध करता है तो वह तमंचे से कई बार फायरिंग भी कर चुका है उसके व्यवहार वह घटतोली के संबंध में कई बार शिकायत भी की गई है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से वह कार्ड धारकों को डराता है राशन डीलर देवेंद्र का कहना है कि आप कहीं भी चले जाओ कहीं भी शिकायत करो मेरी पहुंच ऊपर तक है आपूर्ति अधिकारी से मेरे अच्छे संबंध है मैं ऊपर तक पैसा देता हूं जिसको चाहे जहां शिकायत करें। ज्ञापन देने वालों में असलम, मो0 फारूक,अंकित कुमार,अमित,मोहित कुमार,लोकेश कुमार,अफिज़,सायदा,वजीद, आदि सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply