बलरामपुर से प्रशांत शुक्ला की रिपोर्ट✍️
बलरामपुर:-उतरौला बलरामपुर
विकासखंड श्रीदत्तगंज के अंतर्गत बहुत ही पौराणिक मंदिर श्री सोमनाथ मंदिर निर्माण हेतु समिति के नए सदस्यों का गठन हुआ। जिसमें महंत जितेंद्र जी ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए आग्रह किया की आप सभी के सहयोग से मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण हो सकेगा। मौके पर दिनेश सिंह, रणविजय सिंह, ओम प्रकाश, तीरगुनायक, राजकरण पाठक, गोमती प्रसाद, जायसवाल, बलबीर सिंह, डॉक्टर प्रेम प्रकाश जायसवाल, मनीष गुप्ता, आनंद जायसवाल, महेश अफसर सिंह, राहुल जायसवाल, बाबूलाल, कौशल, बनवारीलाल, कौशल, राकेश सिंह, भगवान प्रसाद वर्मा, चंद्रशेखर सहित कई सदस्य गणों ने शपथ ली। और मंदिर में बढ़-चढ़कर सहयोग करने का वायदा किया।
Discussion1 Comment
дизайнерский ремонт квартир в новостройке в москве