ग्राम पिरथीपुर अकौन्धा लिंक मार्ग पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का धरना 32 वे दिन भी जारी रहा।

0

शिवाला कला से सुभाष सिंह की रिपोर्ट✍️

ग्राम पिरथीपुर अकौन्धा लिंक मार्ग पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति का धरना 32 वे दिन भी जारी रहा।
सिचांई विभाग की लापरवाही के कारण किसानों को ठंड मे धरना देना पड़ रहा है।कोई अधिकारी सुनवाई करने को तैयार नहीं है। भाकियू लोकशक्ति के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी योगेन्द्र सिंह काकरान ने अधिग्रहित भूमि पर स्थित गौशाला के मुआवजे को लेकर कहा कि यदि जल्द ही किसानो को मुआवजा नहीं दिया गया तो किसान आगे की रणनीति तैयार करेंगे।
चौधरी योगेन्द्र सिंह काकरान ने भाकियू लोकशक्ति का मासिक कार्यक्रम धरना स्थल पर ही करने का ऐलान किया।
कोविड के समय मे भी किसान लगातार धरने पर डटे है। भाकियू लोकशक्ति के ग्राम अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि सिंचाई विभाग किसानों के सब्र का बांध तोड़ने की कोशिश न करे साथ ही पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने की मांग की।
भाकियू लोकशक्ति के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी योगेन्द्र सिंह काकरान ने सिचांई विभाग की लापरवाही की उपेक्षा करते हुए किसानों की एक-एक समस्या के समाधान होने तक धरने को जारी रखने का ऐलान किया है।
धरना स्थल पर
महेंद्र सिंह, प्रशांत कुमार, मुकुल कुमार, चौधरी रामपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, गजराज सिंह,ओमकार सिंह, भूदेव सिंह, ओमकार सिंह,
अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply