भगवंत पब्लिक स्कूल व शकुंतला डिग्री कॉलेज में संयुक्त रुप से 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

आज भगवन्त पब्लिक स्कूल व शकुंतला डिग्री कॉलेज में देश का 73 वां गणतंत्र दिवस संयुक्त रूप से मनाया गया ।
जिसमें शकुंतला महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एच .जी. पाठक व भगवंत पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एस.पी सिंह ने ध्वजारोहण किया
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भगवंत पब्लिक स्कूल व शकुंतला महाविद्यालय के सभी छात्र वर्चुअल विधि से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में जुड़े कार्यक्रम में शकुंतला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि यह एक हर्ष और उल्लास का दिन है ।
भारत देश 15 अगस्त सन 1947 को आजाद हुआ, और 26 जनवरी सन 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ, तभी से हम इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं ।भगवन्त पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एस०पी ०सिंह जी ने भी गणतंत्र के महत्व पर प्रकाश डाला और अपने संविधान को और मजबूती से पालन करने की बात कही व छात्रों को अपने देश के लिए समर्पित रहने की भावना को अपने मन में रखने की बात कहीं कार्यक्रम में डॉ शिवानी शर्मा, नीरज शर्मा, दीपक सरोहा ,हर्ष अग्रवाल ,दीपक कुमार, नवनीत शर्मा ,प्रशांत कुमार ,दीपा चौधरी नवनीत शर्मा, सुलभ चौहान स्वाति चौहान ,कृतिका चौहान ,रेनू वर्मा, अंशिका चौधरी लक्ष्य चौहान ,गुंजन शर्मा, रोहित यादव ,आकांक्षा कुमारी आदि अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply