ग्रामीणों ने गुलदार के बच्चे को कुत्तों से बचाया

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा- गुलदार के बच्चे को शिकारी कुत्तों से बचाया और वन विभाग को सुचना देते हुए सख्त चेतावनी दी कि वन्य जीवों को पकड़ कर वन छोडा जाए ,किसान भयभीत हो रहे है ।
सोमवार की सुबह गांव मेवला निवासी रणवीर अपने खेतों पर गन्ना छील रहे थे कि अचानक एक गुलदार के बच्चे के पीछे शिकारी कुत्तों का झुड देख रणवीर सिंह नें अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कुत्तों को भगाया। और गुलदार के बच्चे को पकड कर घर ले आए। भारतीय किसान युनियन के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकेत को इसकी सुचना दी गयी। जिसके बाद गजेंद्र सिंह टिकैत ने वन विभाग को फोन किया और गुलदार के बच्चे को ले जाने को कहते हुए चेतावनी दी कि वन्य जीवों को पकड़ कर वन मे ही रखा जाए आए दिन गुलदार की सुचना मिलती है। जिससे क्षेत्र में किसान भयभीत हो रहे है। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग मौके पर नही पहुचा ।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply