जीएसटी के नए नियमो से व्यापारियों में है अंसतोष-अरुण वर्मा

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा:-  बिरला उद्योग समूह की अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड की स्योहारा यूनिट में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सिद्ध हॉस्पिटल मुरादाबाद की चिकित्सकीय टीम द्वारा बीपी, शुगर व अन्य संबंधित रोगों की जांच की गई। शिविर का आरंभ सुबह 9 बजे शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष सुखबीर सिंह द्वारा किया गया। शुगर मिल परिसर में स्थित प्राइमरी स्कूल में लगाए गए निशुल्क हृदय परीक्षण शिविर में लगभग 448 से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई और मरीजों को शुगर मिल की ओर से निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस अवसर पर सिद्ध हॉस्पिटल के डॉक्टर अनुराग मेहरोत्रा, डॉ सिद्धार्थ मेहरोत्रा और अन्य 8 सदस्य टीम द्वारा शिविर में आए हुए लोगों का परीक्षण किया गया। शिविर को सफल बनाने में अधिशासी अध्यक्ष सुखबीर सिंह, डॉक्टर गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, एच आर प्रमुख विवेक श्रीवास्तव, गन्ना प्रमुख बलवंत सिंह, इंजीनियरिंग प्रमुख राजीव त्यागी, विधिक प्रमुख राजेश शर्मा, अरुण माखाडिया, सुमित मिश्रा आदि का योगदान रहा।बताते चलें कि अवध शुगरमिल द्वारा बरसो से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे तमाम ज़रूरतमंद लोग स्वास्थ्य लाभ उठाते चले आ रहे हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply