नजीबाबाद में चाइनीज मांझे से कई लोगों की गर्दन कटी अधिवक्ता गणों ने मांजे पर प्रतिबंध को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिया ज्ञापन

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद तहसील के सामने कोटद्वार रोड पर फ्लाईओवर से आमिर हुसैन एडवोकेट अपने घर मोहल्ला फैज नगर जा रहे थे। तभी चाइनीस मांजे की चपेट में आ जाने से उनका गला कट गया। गला कटने की वजह से वह जमीन पर गिर पड़े। और उनके पैरों पर चोट लग गई। यह वाक्या करीब शाम 4 बजे का है। आमिर हुसैन एडवोकेट उस वक्त तो अपने घर चले गए। लेकिन अगले दिन उन्होंने एक प्रार्थना पत्र अधिवक्ताओं के साथ मिलकर सीओ नजीबाबाद गजेंद्र सिंह को दिया और चाइनीज मांजे पर रोक लगाने की मांग की। चाइनीज मांझा से पहले भी कई लोगों की गर्दन कट चुकी हैं और प्रशासन ने इस संबंध में दो तीन जगह छापे भी मारे लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर इस चाइनीज मांझा को बंद क्यों नहीं किया जा रहा है। चाइनीज मांझे से एक साल पहले भी एक लड़के की गर्दन पूरी कट गई थी जो एक नीजि हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। और डॉक्टर दिलशाद ने उसका ऑपरेशन करके उसकी जान बचाई थी। और आए दिन यह घटनाएं होती रहती हैं। चाइनीज मांझा पर कोई सख्त कार्यवाही करके रोक लगानी चाहिए। वकीलों ने प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई करके चाइनीज मांझे पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। सीओ गजेंद्र सिंह ने अधिवक्ताओं को चाइनीज मांझा पर रोक लगाकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। प्रार्थना पत्र देने वालों में अधिवक्ता गण खुर्शीद मंसूरी एडवोकेट, हरपाल एडवोकेट, नीरज एडवोकेट, फेमीदा एडवोकेट, नरेश अग्रवाल एडवोकेट, जुनेद एडवोकेट, नजाकत एडवोकेट, आसिफ एडवोकेट, अधिवक्ता गण शामिल थे। उधर इसी चाइनीज मांझा को लेकर नजीबाबाद रेंजर हरगोविंद सिंह से वार्तालाप हुई तो उन्होंने सपना वर्मा से बताया कि इस चाइनीज मांजे से इंसान ही का ही नुकसान नहीं होता बल्कि पशु-पक्षी भी इससे प्रताड़ित होते हैं। पक्षी उड़ते वक्त इस चाइनीज मांजे की चपेट में आकर घायल हो जाते हैं। उनके पंख चाइनीज मांझा से कट जाते हैं और उनका इलाज होना नामुमकिन होता है। जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है। मेरा प्रशासन से अनुरोध है कि चाइनीज मांझा बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और प्रशासन को चाहिए कि यह चाइनीस मांजे पर ठोस कदम उठाकर इसको बंद किया जाए जिससे कोई दुर्घटना का शिकार ना हो सके।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply