नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️
राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन प्रीशिक्षण,
नमामि गंगा हर घर पानी योजना
जोगीरमपुरी/नजीबाबाद -राज्य पेयजल एवं स्वछता मिशन उत्तरप्रदेश के माध्यम से सूचीबद्ध स्वम् सेवी संस्था विंग्स लखनऊ के जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत ग्राम की महिलाओं को जागरूक किया गया। एवं ग्रामीण महिलाओं को साफ सफाई, साफ जल एवं जल बचाव के बारे में प्रीशिक्षण दिया गया। लखनऊ से आये ट्रेनर बबिता गुप्ता, स्वेता, पूनम रानी, कोर्डिनेटर अनिकेत कुमार मिश्रा कैमरा मैन रोहित प्रजापति ने ग्राम की आगनबाड़ी नाहीद नक़वी, शमा परवीन, संगीता चौहान, नजमा खातून, सहायिका सिकंदर ज़ेहरा, रिहाना परवीन एवं मौज़्ज़मपुर सादात की आँगनबाड़ी अनुराधा, सहायिका उषा देवी के सहयोग से विस्तार पूर्वक जागृत किया गया। ट्रेनर बबिता गुप्ता ने महिलाओं को जल के दूषित होने से बचाव, घरों में साफ सफाई और जल की उपयोगिता के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मौज़्ज़मपुर सादात धर्मवीर, मास्टर भूपेंद्र चौहान, अर्चना देवी प्रेमवती, स्वाति, नर्गिस, शमीमा, शहाना, ज़ायदा, शहनाज़, शबीना, मोबीना, गुलशाना आदि मौजूद रहीं।