लाउड स्पीकर प्रकरण में पुलिस ने किया मंदिर मस्जिदों का दौरा

0

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

लाउड स्पीकर प्रकरण में पुलिस ने किया मंदिर मस्जिदों का दौरा।
एक से अधिक लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं किरतपुर में यूपी सरकार ने धार्मिक स्थल मंदिर हो या मस्जिद या फिर किसी अन्य धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरो के प्रयोग के लिए गाइडलाइन जारी करने के पश्चात थाना प्रभारी सर्वेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस टीम के साथ नगर की मस्जिदों व मंदिरों का दौरा किया। उन्होंने मस्जिद के मुतवल्लियो, इमामों, मोअज्जनो व मंदिर के पुजारियों व कमेटी के लोगो से बहुत ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में मुलाकात कर उन्हें बताया कि धर्म स्थलों पर तय मानकों के मुताबिक़ लाउडस्पीकर को कम आवाज में बजाया जाए तथा धर्म स्थल पर एक ही लाउडस्पीकर लगाया जाए और अधिक लाउडस्पीकरो को उतार लिया जाए और सरकार द्वारा दिए गए आदेशों पर पूर्ण रूप से अमल किया जाए इस मौके थाना प्रभारी ने नगर वासियों से कहा की किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दे। तथा आने वाले त्यौहार श्रद्धा व शांति पूर्वक मनाए त्यौहारों पर गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगाह है। इस मौके पर एसएसआई मीर हसन, कस्बा इंचार्ज परविंदर तोमर कांस्टेबल सचिन राठी, राजदीप, अंकित कुमार सचिन मलिक विपुल ठाकुर आदेश यादव सुधाकर आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply