किरतपुर पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक को दबोचा

0

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

गुरुवार क़ी रात्रि लगभग 11बजे कस्बा इंचार्ज सुमित राठी ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बिजनौर रोड पर स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के पास स्थित कब्रिस्तान पर संदिग्ध अवस्था में खड़े युवक को धर दबोचा। कस्बा इंचार्ज सुमित राठी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध युवक कहीं भागने की फिराक में खड़ा है। कस्बा इंचार्ज तुरंत अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को धर दबोचा ।तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम वसीम कुरेशी पुत्र शब्बीर उर्फ सोनू कसाई निवासी मोहल्ला लोहारआन किरतपुर बताया। जो पूर्व में भी मारपीट और लूट के मामले में जेल जा चुका है ।पुलिस ने युवक के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।

वहीं मुखबिर क़ी सुचना पर जुआ खेलते तीन युवकों को धऱ दबोचा।    पुलिस ने छापा मारकर जुआ खेलते तीन युवक को किया गिरफ्तार। तलाशी लेने पर जुआ खेलने का सामान व नकदी बरामद हुई। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को उचित धाराओं में किया चालान। गुरुवार क़ी देर शाम मुखबिर क़ी सुचना पर मंडावर रोड पर स्थित एक आम के बाग में जुआ खेल रहे तीन युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। कस्बा इंचार्ज सुमित राठी ने बताया कि कल शाम लगभग 6 बजे उन्हें सूचना मिली कि एक आम के बाग में कुछ युवक जुआ खेल रहे हैं। जिस पर सुमित राठी अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और जुआ खेल रहे तीन युवकों को धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आजम निवासी मोहल्ला लोहारान, नजर निवासी मोहल्ला लोहारान, रहीम निवासी मोहल्ला बागवान बताया ।तलाशी लेने पर उनके पास से 350 रुपये की नगदी एवं एक ताश की गड्डी बरामद हुई। तीनों युवको का आई पी सी क़ी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply