स्योहारा में भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

किसानों पर अत्याचार व एमएसपी पर कानून की गारंटी और सिंचाई के लिए बिजली फ्री को लेकर चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत ने सौंपा स्योहारा थाना प्रभारी को ज्ञापन।स्योहारा थाना चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन की पंचायत ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेन्द्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में हुई। पंचायत का संचालन हरिओम यादव ने किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में स्थानीय थाने के चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन ने पंचायत की, जिसमें किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर थाना अध्यक्ष राजीव चौधरी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि किसानों पर हो रहे शोषण को देखते हुए यह आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर देश भर में हुआ। किसान आंदोलन दिल्ली में किसानों ने 13 महीने आंदोलन करने के बाद सरकार ने तीनों कृषि काले कानून तो वापस किए लेकिन जो किसानों की मांग थी एमएसपी पर गारंटी कानून बने छुट्टा पशुओं का पुख्ता इंतजाम हो। 7 राज्यों में बिजली फ्री है, उसके तर्ज पर उत्तर प्रदेश के किसानों को बिजली सिंचाई के लिए फ्री हो बकाया के नाम पर किसान का सरेआम उत्पीड़न बेज्जती पर रोक लगे। स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू हो सेना में अग्निपथ जैसी योजनाओं पर रोक लगे। युवाओं को रोजगार के नए साधन उपलब्ध कराए सरकार साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत ने बताया गल्ला खेड़ी और मुंडा खेड़ी के बीच में करुला नदी पर पुल का निर्माण हो जिससे 30 गांव के किसानों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर सत्यवीर सिंह, गज राम सिंह, भूपेंद्र सिंह, पृथ्वी सिंह, पोखर सिंह, जसवंत सिंह, अमित चौधरी, छोटे सिंह यादव, महेश यादव, मुकेश फौजी,रोहतास सैनी, इस्लामुद्दीन आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply