लेखपाल द्वारा आय जाति मूल निवास आदि कागज़ो की समय पर जाँच नही लंबे समय से पेंडिंग में लटकी हैं जाँच

0

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

किरतपुर :-
विद्यार्थियों की परेशानी इन दिनों बढ़ती चली जा रही है मालूम हो कि आय जाति मूल निवास का उपयोग स्कूल कॉलेज एडमिशन तथा नौकरी व सरकारी कामकाज में अनिवार्य होता है। जिसके तत्पश्चात जनसेवा केंद्रों से आवेदन करा कर समय पर जरूरतमंद काग़ज को हासिल करना चाहते हैं ताकि वे स्कूल कॉलेज में अपना आय जाति मूल निवास समय पर देकर अपना एडमिशन करा ले। तहसील द्वारा जांच के लिए भेजे गए लेखपालों के पोर्टल में कागज़ समय पर जांच ना होने के कारण जरूरतमंदो की मुश्किलें बढ़ती चली जा रही है। समय पर जांच ना होने के कारण जरूरतमंद लेखपालों के आगे पीछे चक्कर लगा रहे हैं शासन के निर्देशानुसार समय पर जांच करके कागज को फॉरवर्ड तहसील करने के आदेश होते हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply