द हेज़लमून की छात्रा एनसीसी कैडेट शबनूर का यूपी बरेली टीम में हुआ चयन

0

बहादुर शाह जफर की रिपोर्ट✍️

द हेज़लमून की छात्रा एनसीसी कैडेट शबनूर ने इंटर बटालियन फायरिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था।जिसमें 30 यूपी बटालियन में से बरेली ग्रुप टीम के लिए केवल शबनूर का ही चयन हुआ है। इस कैंप की प्रतियोगिता 7 मई से 16 मई तक शाहजहाँपुर में हुई । अब वे बरेली ग्रुप टीम में शामिल हो चुकी हैं । वाइस प्रिंसिपल अभिनव चौधरी व प्राचार्या श्रीमती गरिमा सिंह ने एनसीसी कैडेट शबनूर के इस शानदार प्रदर्शन के लिए खुशी जताते हुए बहुत- बहुत शुभकामनाएँ दी। और कहा कि शबनूर के शानदार प्रदर्शन ने उनके मस्तक को गौरवान्वित किया है। चाँदपुर क्षेत्र से एनसीसी शूटिंग कैडेट के रूप में सक्षम और सशक्त पहचान बनाई है।विद्यालय निर्देशिका श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा बरेली टीम के लिए चयनित होकर चाँदपुर स्थित हेज़लमून को चंद्रमा की ऊँचाई प्रदान की है उन्होंने आगे कहा कि गहन प्रशिक्षण व कड़ी मेहनत के बल पर कैडेट ने यह उपलब्धि हासिल की है। हमारी शुभकामना है कि भविष्य में वे और अधिक ऊँचाइयों को प्राप्त करें।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply