एस आई मानचंद को ईमानदारी के बल बूते पर बनाया गया इंस्पेक्टर, पुलिस प्रशासन में फैली खुशी की लहर

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा -पुलिस विभाग में बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो जनता और स्टाफ के बीच साफ और अच्छी छवि बना पाते हैं। और ऐसा ही एक नाम एसआई मानचंद का भी है जिनकी तैनाती जब से स्योहारा थाने में हुई है तब से अब तक उनपर कोई आरोप या बुराई नही आई। महीनों कस्बा प्रभारी के रूप में भी उन्होंने शहर की आवाम की खिदमत की और उसके बाद भी पीड़ितों को न्याय उपलब्ध कराने में सफल रहे और अब उनकी इसी नेकी की वजह से अब उनको इनाम भी मिला है। जिसके तहत उनका प्रमोशन हो गया है और अपने कांधे पर एक और ईमानदारी का स्टार बढ़ाकर अब वो इंस्पेक्टर बन गए हैं।मंगलवार को जैसे ही ये सूचना पुलिस स्टाफ व आमजन को मिली तो सब मे खुशी का माहौल बन गया। शाम होते ही थानां प्रागण में प्रतिभोज का भी आयोजन हुआ। जहां पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक राजीव चोधरी ,पुलिस स्टाफ व समस्त पत्रकार बंधुओ ने इंस्पेक्टर मान चंद को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply