खेत में घात लगाए बैठा था गुलदार, महिला पर किया जानलेवा हमला

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

खेत में घात लगाए बैठा था गुलदार, महिला पर किया जानलेवा हमला। अफजलगढ़ क्षेत्र में गुलदार आए दिन लोगों पर हमलावर हो रहे हैं। गांव महसनपुर में गुलदार ने परिजनों के साथ चारा काटने गई महिला पर हमला कर घायल कर दिया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में अफजलगढ़ क्षेत्र के लोग गुलदार के आतंक से त्रस्त हैं। यहां गुलदार आए दिन लोगों पर हमलावर हो रहे हैं। बुधवार को गांव महसनपुर में गुलदार ने परिजनों के साथ चारा काटने गई महिला पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। महिला को परिजनों ने उसे तुरंत उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। लगातार हो रहे गुलदार के हमलों से ग्रामीणो में रोष है। उन्होंनें वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़वाए जाने की मांग की है जानकारी के अनुसार गांव महसनपुर निवासी शकुन्तला देवी पत्नी रिगवेंद्र अपनी सास गीता, ससुर बलबीर के साथ गांव के समीप चारा काटने गई थी। जहां पहले से ही घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर घायल कर दिया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply