नगरपालिका में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वीर शहीदों को किया गया नमन

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

चांदपुर। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत चांदपुर नगरपालिका अध्यक्ष नगर पालिका ईओ व नगर पालिका कर्मचारियों और सभासदों ने बिजनौर बाईपास रोड स्थित शहीद सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए भारत के सभी वीर शहीदों को याद किया। तथा भारत देश में हुए शहीदों को नमन करते हुए नगर पालिका चेयरपर्सन जीनत परवीन ने सभी को शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण में शपथ ली गई कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएंगे और गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, देश की संविधान विरासत पर गर्व करेंगे और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे, देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे, राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और दायित्वों का पालन करेंगे, देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान प्रगति के लिए समर्पित रहेंगे। इस मौके पर नगर पालिका ईओ ने बताया कि चांदपुर नगर में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने सभी नगर वासियों से अपने सभी प्रतिष्ठानों पर तथा घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की। इसी के उपरांत नगर पालिका ईओ ने बताया कि चांदपुर नगर में 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त व 30 अगस्त तक उत्तर मेरा माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस अवसर पर चेयर पर्सन जीनत परवीन नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पुणि॔मा, सलीमुद्दीन, फैसल, अजु॑मन सुलताना, सलमा, शहजाद हुसैन आदि सहित नगरपालिका का सभी स्टाप मौजूद रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply