समाज सेवी हर्षित आर्य ने आठवी बार गंगा बैराज ले जाकर श्रद्धालुओं को बस से निशुल्क कराया गंगा स्नान

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

जनपद बिजनौर की तहसील चांदपुर अंतर्गत ग्राम स्याऊ निवासी हर्षित ठाकुर अपने माता-पिता समाजसेवी ठाकुर राय बहादुर आर्य तथा अपनी माता पूर्व प्रधान श्रीमती विनोद कुमारी के दिशा निर्देशन में चलते हुए समाज सेवा को जारी रखने में अग्रसर दिखाई पड़ रहे हैं। हर्षित ठाकुर अपने माता-पिता द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों को देखते हुए वह भी अपने आप को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने से पीछे नहीं है। हर्षित ठाकुर का कहना है कि मैं भी अपने माता-पिता का नाम रोशन कर अपने ग्राम स्याऊ तथा क्षेत्र की जनता की तन मन धन से सेवा करना चाहता हूं। पूर्व की भांति हर अमावस्या के अवसर पर आज गुरुवार को हर्षित ठाकुर गंगा बैराज पर गंगा स्नान कराने के लिए अमावस पर आठवीं बार क्षेत्र की जनता को गंगा स्नान करने के लिए ले गए। जिसकी क्षेत्र की जनता भूरी भूरी प्रशंसा कर रही है। विदित हो हर्षित ठाकुर अपने माता-पिता की प्रेरणा पर हर अमावस पर अपने क्षेत्र की जनता को गंगा बैराज पर ले जाकर निशुल्क गंगा स्नान कराते हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर इच्छा तकअपने क्षेत्र के धर्म प्रेमियों को निशुल्क गंगा स्नान कराते रहेंगे। समाजसेवी ठाकुर राय बहादुर आर्य तथा पूर्व प्रधान श्रीमती विनोद कुमारी ने अपने पुत्र हर्षितआर्य को इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply