चांदपुर में राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा दिव्यांग जनों को कैलीपर्स,वैशाखी कृत्रिम अंग,कृत्रिम पैर,कृत्रिम हाथ आदि उपकरणों का किया गया निशुल्क वितरण

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा द्वारा समय-समय पर विशाल कैंप लगाकर हजारों दिव्यागो,बुजुर्गो, एवं जरूरतमंदों को सौगात बांटी जाती रही है इसी उपक्रम में चांदपुर तहसील परिसर में दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग का एक विशाल कैंप कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा व राष्ट्रीय दिव्यांग एवं महिला सशक्तिकरण विकास फाऊंडेशन द्वारा दिव्यांग जनों को हजारों की तादात में कैलीपर्स,वैशाखी कृत्रिम अंग,कृत्रिम पैर,कृत्रिम हाथ, जुते,छड़ी व अन्य उपकरणों का निशुल्क वितरण किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा दिव्यांग जनों को लगातार निशुल्क कार्यक्रम किया जा रहे हैं। और आगे भी कार्यक्रम जारी रहेंगे। तहसील चांदपुर परिसर में संगठन द्वारा दिव्यांगजनों को हजारों की तादाद में कैलीपर्स,वैशाखी कृत्रिम अंग,कृत्रिम पैर,कृत्रिम हाथ, जुते,छड़ी व अन्य उपकरणों का वितरण हुआ और आगे भी कृत्रिम अंग का वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर मौ कासिम अध्यक्ष सम्भल,मास्टर शाकिर जिला अध्यक्ष, मौ फरमान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, मास्टर अफजल जिला प्रभारी,मौ आजम अंसारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मास्टर शहजाद गोविंदपुर ब्लॉक अध्यक्ष स्योहारा, सुशील कुमार ब्लॉक अध्यक्ष उपाध्यक्ष,गुरु वचन सिंह जिला कोषाध्यक्ष,इंतजाम नगर अध्यक्ष स्योहारा, सितारे आलम नगर उपाध्यक्ष,मौ शाकिर झालू जिला उपाध्यक्ष, इकराम ठेकेदार जिला महासचिव, नाजिम मलिक मीडिया प्रभारी,कालू सिंह,निसार मलिक,शहजाद खान,विजय मास्टर, भोला यादव,मुंतजिर,मो अली,हरिओम सिंह,ओमपाल सिंह,राजेश कुमार,रईस अहमद,वसीम खान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply