बुद्ध पथ समाचार पत्र के मार्गदर्शक ईश्वर लाल शर्मा का जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0

उज्जैन/इंदौर से अनुराधा शर्मा की रिपोर्ट✍️

बुद्ध पथ समाचार पत्र के मार्गदर्शक ईश्वर लाल शर्मा का जन्म दिन सादगी पूर्ण रूप से परिवार के बीच मनाया गया। इस अवसर पर पुत्री ज्योति एवं दामाद ने उपस्थित होकर आशीर्वाद लिया वहीं अनुराधा शर्मा प्रदेश प्रभारी बुद्ध पथ समाचार पत्र ने मिठाई खिलाकर दीर्घायु होने की शुभकामनाएं प्रेषित की।


जन्म दिन पर बधाईयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों में बुद्ध पथ समाचार पत्र के प्रबंध संपादक एवं ख्याती प्राप्त लेखक चुन्नीलाल परमार,उप संपादक निलेश जैन,शंकरलाल बोरीवाल, इकराम शैख,संवाददाता हर्षिता शर्मा, हीरालाल एरवाल, वली मोहम्मद मंसूरी, सामाजिक कार्यकर्ता शाहजहां बी, वरिष्ठ पत्रकार मोहन सिंह सोलंकी, नितिन पंड्या तथा बुद्ध पथ समाचार पत्र के प्रधान संपादक निलेश परमार आदि रहें शामिल रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply