जेपी पब्लिक स्कूल चांदपुर में टैलेंट हंट प्रतियोगिता परीक्षा हुई आयोजित

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

जेपी पब्लिक स्कूल चादंपुर में टैलेंट हंट प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित हुई
जे.पी. पब्लिक स्कूल चांदपुर में 16 मार्च 25 को टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्रथम से 9वीं तथा 11वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस परीक्षा में जो विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करेगा उसे शुल्क छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस परीक्षा के लिए रविवार को विद्यालय में भारी संख्या में छात्र- छात्रा उपस्थित रहे। विद्यालय के चेयरमैन विकास गुप्ता ( रॉकी) ने टैलेंट हंट प्रतियोगिता के विषय में अभिभावकों व बच्चों से विचार साझा करते हुए कहा कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों के कौशल को एक अलग तरीके से निखारना है तथा उनका सर्वांगीर्ण विकास करना है। विद्यालय की प्रबंधिका नीतू गुप्ता ने टैलेंट हंट के बारे में कहा कि हमने बच्चों के भविष्य को देखते हुए सर्वप्रथम अपने विद्यालय में इस परीक्षा का आयोजन किया उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब मेधावी बच्चा पढ़ाई से वंचित न रहे इसलिए मेधावी बच्चों को हमारी संस्थान ने छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया हैं। विगत 26 वर्षों से जेपी पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणीय विद्यालय रहा हैं। विद्यालय में अनुभवी शिक्षक ,खेल का उचित मैदान व क्रिकेट एकेडमी के द्वारा बच्चों को क्रिकेट में राज्य स्तर पर भी प्रतिभाग कराया जाता हैं। अंत में सभी अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को विद्यालय का भ्रमण कराया। टैलेंट हंट परीक्षा का परीक्षा परिणाम 22 मार्च 25 को घोषित किया जाएगा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply