द हैजलमून स्कूल में समापन सत्र पर महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन हुआ संपन्न

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

द हेज़लमून स्कूल ने सत्र 2024-25 के समापन पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिनमें पेरेंट टीचर मीटिंग और परिणाम घोषणा, सीनियर किंडरगार्टन के विद्यार्थियों के लिए विशेष ग्रैजुएशन सेरेमनी , तथा पुरस्कार वितरण समारोह शामिल थे।
स्नातक समारोह नन्हे विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव था, क्योंकि उन्होंने प्राइमरी विंग में कदम रखा। उत्साहित माता-पिता अपने बच्चों की इस उपलब्धि को देखकर गर्व से भर उठे। इस खास मौके पर निदेशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल और प्राचार्या गरिमा सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अपने संबोधन में निदेशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और बच्चों के विकास में अभिभावकों और शिक्षकों की साझेदारी के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि माता-पिता और शिक्षकों के बीच सशक्त सहयोग से ही बच्चों के आत्मविश्वास और समग्र विकास को बढ़ावा मिलता है।
पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी छात्रों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया। विशेष रूप से कक्षा 4-A के छात्र चित्रांश अग्रवाल और देविशा गुप्ता को उनकी 100 प्रतिशत परीक्षा सफलता के लिए सराहा गया। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हें 21 सौ नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निम्नलिखित छात्रों ने अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना नाम शीर्ष पर दर्ज कराया – निकुंज अग्रवाल – III A- मिष्ठी हलावत – III – मेघाज गोयल – III C- आराध्या शर्मा – III D- दिविशा गुप्ता – IV A- विशेष चौधरी – IV B- फातिमा अंसारी – IV C- दाक्ष अग्रवाल – V A- शुभ गोयल – V B- रयान अबिदीन – V C- ध्रुव यादव – VI A- चार्ली सिंह – VI B- आराध्या चौधरी – VI C- कार्तिकेय – VII A- सिद्धि ढाका – VII B- कनक – VII C- सत्यम कुमार – VIII A- कृष्णा यादव – VIII B- सर्थक सिंह – IX A- मोहम्मद हामजा – IX B- ईशिका यादव – XI A- माही यादव – XI B- अनिश्का शर्मा – XI C- स्तुति गर्ग – XI D शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ, हाईएस्ट अटेंडेंस हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। ये पुरस्कार उनकी लगन और अनुशासन के प्रति समर्पण को दर्शाते हैं। इस अवसर पर निदेशिका और प्राचार्या ने सभी विद्यार्थियों को उनकी मेहनत और उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी।

वार्षिक पीटीएम और परिणाम घोषणा समारोह ने अभिभावकों को शिक्षकों के साथ संवाद करने, अपने बच्चों की प्रगति को समझने, और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया।यह आयोजन विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और उन्नति के एक और सफल वर्ष का प्रतीक बने। विद्यालय, अभिभावकों के निरंतर सहयोग और सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त करता है। साथ ही, सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों पर हार्दिक बधाई—हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं ।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply