चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
भगवन्त ग्रुप के चैयरमैन व समाजसेवी एवम शिक्षाविद डॉ अनिल सिंह द्वारा भगवन्त ग्रुप के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में शकुंतला डिग्री कॉलेज के निकट भगवन्त चौक चाँदपुर में नव निर्मित शकुन्तला सरस्वती मंदिर में माँ सरस्वती जी व अन्य देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मूर्तियों की शोभा यात्रा भगवन्त चौक से प्रारंभ होकर ग्राम पाहुली में पहुंची जहाँ श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत कर पूजा अर्चना की। पाहुली ग्राम के उपरांत शोभा यात्रा का ग्राम इस्माईलपुर में भी भव्य स्वागत किया गया। भक्तजनों ने पुष्प अर्पित कर माँ सरस्वती को नमन करते हुए विश्व कल्याण की कामना की। सभी भक्तों ने शोभा यात्रा में प्रसाद भी ग्रहण किया।
शोभा यात्रा के उपरांत संतो के निर्देशानुसार कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में ग्राम पाहुली, पीपलसाना, इस्माईलपुर की महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया।
कलश यात्रा हिंदू धर्म में एक अत्यंत शुभ और महत्वपूर्ण परंपरा है, जो किसी भी धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से पहले निकाली जाती है। कलश यात्रा ग्राम पीपलसाना से होती हुई भगवन्त चौक पर स्थित शकुंतला डिग्री कॉलेज में नव निर्मित मंदिर में पहुंची। इस शोभा यात्रा में भगवन्त ग्रुप के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह, भगवन्त ग्रुप की चैयरपर्सन डॉ आशा सिंह, उनके सुपुत्र डॉ. विभांशु विक्रम सिंह महानिदेशक बैक्सिल फार्मा कंपनी हरिद्वार , डॉ विभांशु विक्रम सिंह की धर्मपत्नी अंजली सिंह , हर्षी अग्रवाल, ब्रजबाला देवी, स्वाति शर्मा, बेबी शर्मा, अंजुल तोमर, हिमाचल धीमान, नैंसी त्यागी, स्वाति राठी, गुंजन शर्मा,
सुजाता चौहान, प्रतिभा ठाकुर, मानसी अग्रवाल, डॉ शिवानी शर्मा भगवन्त ग्रुप के चैयरमैन डॉ अनिल सिंह ने समस्त क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया है कि आप सभी इस धार्मिक कार्य मे सहभागी बनकर पुण्य लाभ प्राप्त करे।
कार्यक्रम को भव्य बनाने में ड़ा0 पुष्पनील वर्मा, सी0ए0 दुष्यंत कुमार, एच जी पाठक, मुकेश कुमार राय, डॉ कावेन्द्र यादव, इंजीनियर निकुल चौधरी, गौरव राजपूत, नितिन शर्मा, हीना अबरार, सुरजन सिंह, रोहित, भानु प्रताप, इंजी राकेश सिंह, दीपक चौधरी,अरुण शर्मा, डॉ०मनोज कुमार, दीपक सरोहा, पारुल राव आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।