लोकदल के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक चौधरी ने जन जागरण अभियान चलाकर किसान विरोधी अध्यादेश को लेकर किसानों को किया जागरूक

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विधान सभा चांदपुर के पूर्व प्रत्याशी अशोक चौधरी ने चांदपुर विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में किसानों से मिलकर किसान विरोधी अध्यादेश को लेकर जन जागरण अभियान चलाकर किसानों को जागरूक किया
अशोक चौधरी ने बताया हैं कि इससे मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और निजी कारोबारियों या बाहरी कंपनियों की मनमानी बढ़ जाएगी एवं किसानों की जमीन या खेती पर प्राइवेट कंपनियों का अधिकार हो जाएगा और किसान मजबूर व मजदूर बनकर रह जाएगा एवं उपज के स्टोरेज से कालाबाजारी भी बढ़ेगी और बड़े कारोबारी इसका लाभ उठाएंगे एवं प्राइवेट पैन कार्ड धारक व्यक्ति, कम्पनी या सुपर मार्केट द्वारा किसानों के माल की खरीद MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर होगी। सवाल यहां भी है कि छोटे किसानों को फसल बेचकर जल्दी पैसों की जरूरत होती है, तो ऐसे में वह मजबूरन कम दाम में फसल बेचेगा। तो किसान बड़े प्लेयर के आगे कैसे टिक पायेगा ? क्योंकि केंद्र सरकार के इस अध्यादेश से सबसे बड़ा खतरा यह है कि जब फसलें तैयार होंगी,  उस समय बड़ी-बड़ी कम्पनियां जानबूझ कर किसानों के माल का दाम गिरा देंगी और उसे बड़ी मात्रा में स्टोर कर लेंगी जिसे वे बाद में ऊंचे दामों पर ग्राहकों को बेचेंगी।
जिसमें उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह प्रधान जी, पूर्व जिला महासचिव चौधरी गजेंद्र सिंह आदि एवं क्षेत्रीय किसान मौजूद रहें

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply