कैप्टन आशीष वीर सिंह गहलोत ने आलमपुरी काजमपुर में असहाय विधवा विकलांग व निर्धन लोगों को राशन किट वितरण कर लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील की

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

कैप्टन आशीष वीर सिंह गहलौत वरिष्ठ समाजसेवी ने गांव आलमपुरी काजमपुर मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आव्हान पर व चंद्रवीर सिंह गहलौत एडवोकेट की प्रेरणा से समाज मे असहाय विधवा विकलांग व निर्धन सैकड़ों लोगों को राशन किट व मास्क वितरण कर लोगों से कोविड 19 के सभी नियम व लाकडाउन का पालन करने आव्हान किया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा सुख दुख में उनके साथ हैं और सभी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। उनके साथ संजय चौहान जिला उपाध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने कहा कि दो गज की दूरी मास्क है जरुरी। इस विपत्ति के समय में हमें बढ़़ चढ़कर जो भी संभव हो लोगों की मदद करनी चाहिए। तुषार रस्तौगी निपेंद्र चौधरी दिनेश कश्यप चंद्रपाल सिंह यूसुफ सलमानी वीर सिंह जाटव राजपाल पहलवान पप्पू ठेकेदार अमर सिंह आदि रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply