नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट
नगर पंचायत साहनपुर में चौकी प्रभारी संदीप पवार, हेड कॉन्स्टेबल राजेश शर्मा, कास्टेंबिल बिट्टू, कांस्टेबिल सचिन, कांस्टेबिल सूफियान आदि ने पोधारोपण किया।
साहनपुर चौकी प्रभारी संदीप पवार ने साहनपुर वासियो से अपील की कि अपने कस्बे में ज्यादा से ज्यादा पोधे रोपण करे। उन्होने बताया पर्यावरण को बचाना है पेड़ पोधे लगाने है। पर्यावरण का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। यह हरे पेड़ पोधे हमारे जीवन के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके बिना प्रकृति मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। जल थल वायु अग्नि आकाश इन्ही पांच तत्वों में मनुष्य का जीवन है ओर जीवन समाप्त होने पर इनमे विलीन हो जाता है।