पूर्व में आयोजित पी डबलू डी गेस्ट हाऊस में जन सुनवाई दिवस कार्यक्रम के कुछ यादगार पल

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद के आम जन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के किसान भाइयों की समस्याओं के समाधान हेतु तीन वर्षों से निरंतर प्रत्येक सोमवार को हमारे द्वारा पी डबलू डी गेस्ट हाऊस नजीबाबाद में जन सुनवाई दिवस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें हमने बगैर भेद भाव किये हर वर्ग के किसी भी जाति धर्म के आम जन की समस्याओं का समाधान कराने का पूर्ण प्रयास किया। आम जन से प्राप्त हुई हर एक समस्या को संबंधित अधिकारी तक पहुंचाकर निस्तारण कराने का पूर्ण प्रयास किया गया। जब नेतागण सरकार का आनंद भोग रहे थे हम उस समय धूप, गर्मी,ठंड और बरसात की चिंता किये बगैर आम जन मानस के काम कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे। इन तीन वर्षों में हमारे पास लगभग-1500 कुछ समस्याएं प्राप्त हुई। जिनमें से लगभग-1100 कुछ समस्याओं का समाधान हमारे प्रयास से संभव हुआ। यह जन सुनवाई दिवस कार्यक्रम जनता में बहुत लोकप्रिय हुआ। और समाज के सभी वर्गों व सभी दलों ने इस कार्य की सराहना की। कई बार जिले के अलग अलग जगहों से भी समस्याओं को हल कराने के लिए फोन काल प्राप्त हुई जिले में भी इस कार्यक्रम की सराहना की गई।
मैं आशा करता हूं कि अगर आप सब लोगों का सहयोग और आशीर्वाद ऐसे ही मेरे साथ रहा तो चुनाव के बाद ऐसे ही आपके बीच में एक सेवक की तरह आपकी समस्याओं को हल कराने का फिर से प्रयास करुंगा। आज फिर एक बार सत्ता प्राप्ति के लिए बहुत सारे नेतागण चुनाव मैदान में हैं। अब आपको अपने मत का उचित उपयोग कर क्षेत्र की जनता और विकास कराने वाले किसी एक को नेतृत्व प्रदान करना है जो इस नजीबाबाद विधान सभा की जनता को एक साथ लेकर चल सकता हो।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply