नजीबाबाद भारतीय किसान यूनियन ने क्षेत्र में बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर अंकुश ना लगाए जाने से नाराज होकर धरना देकर किया आक्रोश व्यक्त

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर अंकुश न लगाए जाने से नाराज भाकियू नेताओं ने भाकियू के प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर व युवा जिला अध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह बांठ, सरदार संदीप सिंह भुल्लर के नेतृत्व में नजीबाबाद कोतवाल के खिलाफ अक्रोश जताते हुए रात थाने के गेट के बाहर धरना दिया। सीओ गजेन्द्र पाल सिंह के आकर सभी अपराधिक मुकदमों में सही और त्वरित कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद भाकियू नेता शांत हुए। और आनन फानन में शुरू किए गए धरने को स्थगित करते हुए कहाँ कि अगर अपराधियों पर अंकुश न लगा तो भाकियू नेताओं ने 4 जनवरी 2022 से अनिश्चितकालीन आन्दोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। नगर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में
आये दिन चोरी राहजनी, दहेज उत्पीड़न की घटनाएं हो रही है। आरोप है कि थाने आने वाले फरियादियों को धमका कर कार्यवाही के बिना ही थाने से टरका दिया जाता है। और अगर बहुत दबाव में आकर कार्यवाही करनी भी पड़े तो सांप को रस्सी बनाने की तरह कम धाराओं में मुकदमा लिखते हैं और फिर अपने लालच को पूरा करने के लिए महीनो मुकदमे को ठंडे बस्ते में डाल देते है जिससे अपराधियों के हौंसले बुलंद हो रहें है। भाकिूय नेताओ ने पूर्व में भी थाना अध्यक्ष के कारनामों के खिलाफ सीओ गजेन्द्र सिंह पाल को ज्ञापन देते हुए 27 दिसम्बर को थाना गेट पर धरने की
घोषणा की थी। लेकिन 26 दिसम्बर को नगर के एक होटल में मर्डर हो जाने के चलते धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया था। भाकियू नेताओं का आरोप था कि कोतवाल नजीबाबाद के ढुलमुल और लापरवाह रवैए के कारण क्षैत्र में लगातार अपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। आम लोगो के प्रति भी कोतवाल का व्यवहार संतोषजनक नहीं है। बीती रात भी एक पीड़ित मजदूर की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। बल्कि उल्टे उसके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी गई। पीड़ित ने उक्त सम्बंध में भाकियू नेता बाबूराम तोमर को अवगत कराते हुए मदद की गुहार लगाई थी। भाकियू नेताओं को कोतवाल की कार्यप्रणली से नाराज होते हुए रात्रि में थाने के गेट
के बाहर धरना पर बैठने को मजबूर होना पड़ा तो तभी सीओं गजेन्द्र पाल सिंह ने आकर किसी तरह आधी रात में भाकियू के सैकड़ो कार्यकर्ताओं को उचित कानूनी कार्यवाही का आश्वासन देते हुए समझाया तब कही जाकर
भाकियू नेता शांत हुए और धरना 3 जनवरी तक स्थगित करने की घोषणा करते हुए सभी मामलों में उचित कार्यवाही न होने पर 4 जनवरी को प्रातः 11 बजे से नजीबाबाद थाने के गेट पर अनिश्चित कालीन आन्दोलन छेड़ने की चेतावनी दी है। धरना
देने वालो में भाकियू के प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर, युवा जिला अध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह, संदीप सिंह भुल्लर, सतनाम सिंह, ब्रजपाल सिंह, शौरभ कुमार, अजमल खान, सुबोध कुमार, राजू सिंह, चौधरी जबर सिंह, अनुज कुमार, बलिन्दर सिंह, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply