नजीबाबाद संयुक्त मोर्चा पत्रकार संगठन ने लता मंगेशकर के निधन पर जताया शोक

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद :– स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 93 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। लता मंगेशकर ने अपनी सुरीली कोकिल आवाज़ में हजारों की तादाद में हिंदी से लेकर अन्य कई भाषाओं में गाने गाए है। लता के जैसा ना कोई आया है और ना ही आयेगा। लंबे समय से बीमार चल रही लता मंगेशकर की हालत में सुधार के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट भी हट गया था। लेकिन 5 फरवरी को उनकी स्थिति बिगड़ने लगी और उन्हें फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। आखिरकार, 6 फरवरी को ‘स्वर कोकिला’ ने ब्रीच कैंडी अस्पताल मेंआखिरी सांस ली। लता के निधन पर भारत समेत दुनियाभर की दिग्‍गज हस्तियों ने शोक जताया है। वहीं नगर के नजीबाबाद में संयुक्त मोर्चा संगठन के पत्रकारों की ओर से डाक बंगला में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे सभी पत्रकारों ने लता मंगेशकर के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। लता मंगेशकर के निधन से पूरे भारतवर्ष में शोक की लहर दौड़ गई। पीएम से लेकर राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया, और दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की! शोक सभा में उपस्थित संयुक्त वरिष्ठ नईम सिद्दीकी, टी एस मालिक, शहजाद नोमानी, सरफराज अहमद सुरेंद्र चौधरी सुखविंदर चौधरी सूरज कुमार अंकित शर्मा गुजार कुरैशी शाहनवाज अहमद अनुज कुमार अल्ताफ रजा हाशिम अहमद नौशाद सैफी सोहेल राजू नरेंद्र सिंह के साथ संगठन के सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply