स्योहारा नगर पालिका में बोर्ड की मीटिंग का आयोजन कर अनेक प्रस्तावो पर हुआ विचार

0

स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️

स्योहारा:-
स्योहारा नगरपालिका की बोर्ड की मीटिंग चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील व अधिशासी अधिकारी एपी पांडे की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमे समस्त सभासदो की मौजूदगी में गत बोर्ड की  पुष्टि,वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुमानित बजट की स्वीकृति पर विचार,वार्षिक ठेके(आउटसोर्सिंग कर्मचारी,गन्दा पानी नाला,क्लोरीन की आपूर्ति,कीटनाशक की आपूर्ति )आदि कराए जाने की स्वीकृति पर विचार,ठेका नाला  सफाई की स्वीकृति पर विचार,नगर में स्थापित वाटर कूलर की मरम्मत कराए जाने की स्वीकृति पर विचार, भवन मानचित्रों की स्वीकृति आदि पर  विचार किया गया।
इसके अलावा  नामित सभासद बदर खान द्वारा नगर में चल रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर पर चर्चा करते हुए नगरपालिका से निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की। इसके अलावा सभासद  यामीन उर्फ भोलू  ने भी नालों के ऊपर रखे पटरों पर चर्चा करते हुए उनको अस्थायी बनाने की मांग की।इसके अलावा सभासद मो.यूसुफ ने नगर में बढ़ रही बन्दर,व कुत्तो की तादाद पर चिंता जताते हुए उनको पकड़ने की मांग की।मीटिंग में जेई सागर,प्रधान लिपिक देवेन्द्र सिंह,मुकुल विश्नोई,मो,शान,अमित,पंकज सिंह के अलावा नसीम ज़फ़र,यूसुफ,नसीम,बदर खान,इकरामुद्दीन, अकरम,सनी रस्तोगी, जयशंकर शर्मा,के अलावा कई महिला सभासद भी मीटिंग में मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply